आंखों में जो नमी आई है .............


आँखों में जो नमी आई है

क्या कोई गम या खुशी लायी है

या अनायास ही दबी से कोई

एहसास मचल आई है

जब भी नम ये आँखें होती है

तब आँखों के परे मन की आँखें रोती हें

आज फिर रो रही है वही नयन

आज फिर क्यूँ मचल रहा ये मन

मुझे तो मन को ये समझाना है

की दुश्मन नहीं ज़माना है

की हर घटना तो आगे की तैयारी है

और चलना है जो मंजिल तुझे प्यारी है ............






Comments

Popular posts from this blog

सामूहिक निषेध

संघर्ष नहीं जीवन संग हर्ष है

बरगद के पेड़ से ज्ञान जीवन का लीजिये