सामूहिक निषेध



जब गिरती है कोई गगन चुम्बी इमारत

तब साथ गिरते हैं आस पास के मकान भी

और धुल चाटती है ऐसे में ईमानदारी की झोपड़ी

इसे सामूहिक निषेध कहते हैं

इसी collateral डैमेज से मैंने ख़ुद को बचाया

जब त्यागा मैंने इनका छत्रछाया

ये अंहकार की इमारतों में बसे हुए

हिन् भावना के शिकार लोगों का अंत अवश्यम्भावी था

क्यूंकि ऊँचे होने का दंभ इनपे हावी था

भगवन इन तेजी से बदलती परिस्थितियों में तेरा ही सहारा है

मुझे तो सच्चाई के बुनियाद पे टिका अपना झोपड़ी ही प्यारा है......



Comments

Popular posts from this blog

संघर्ष नहीं जीवन संग हर्ष है

बरगद के पेड़ से ज्ञान जीवन का लीजिये