खुद को जितने के लिए ज्ञान चाहिए
हर प्रश्न का उत्तर है, सुझाव है हल है
बस एक समझ की वर्तमान का ही वो पल है
कुछ वक्त अपने साथ भी युहीं गुजारो
हो सके मन के झील में कंकड़ ही दे मारो
फिर जो विचारों का तरंग उठता हो ह्रदय में
द्रष्टा की भाँति दूर से उनको तुम निहारो
शिक्षा के सहारे दुनिया तो जीतोगे
पर खुद को जितने के लिए ज्ञान चाहिए
अंदर की यात्रा के हैं पृथक आयाम
बाहर की दुनिया को कागज़ी प्रमाण चाहिए।
Comments
Post a Comment