10 January, 2015

अपने दीपक आप बनो















हाँथ तुम्हारे है सब कुछ
पूण्य बनो या पाप बनो
जीवन को दिशा देने वाले
या फिर तुम पश्चाताप बनो

है तेरे कंधो पर ही टिकी
उम्मीद की परिवर्तन होगा
बाहर कितना भी कोलाहल
पर अंदर चैन अमन होगा

घनघोर तिमीर छट जाएगा
सूरज फिर  बाहर आएगा
हो सके तो वो प्रभात बनो
तुम अपने दीपक आप बनो


No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment