Showing posts with label पापा के समसामयिक विचार........... Show all posts
Showing posts with label पापा के समसामयिक विचार........... Show all posts

28 March, 2009

धरम करोगे तो धक्का पाओगे


बेटा धरम करोगे तो धक्का पाओगे

इस जालिम युग में आदर्शों का क्या अचार लगाओगे

पापा हर बार येही कहतें हैं

क्या कोई गाली दे रहा है या कोई कर रहा अपमान है

तो जरूर बेटा आपने उसको हेल्प किया होगा ,

की होगी आउट ऑफ़ द वे मदद

इस लिए आज गालियों की बौछार ,बन बैठा तुम्हारा सरदर्द

हारना नही है, संस्कारों को गिरवी भी नही रखना है

ये रित दुनिया का अद्भुत और अंजना है

सच की जीत होने से पहले घुटन का तीक्ष्ण दर्द भी पाना है

तो कैसा अंहकार, मत पनपने दो इस कैक्टस को मन के मरुभूमि में

लगाओ बरगद के छायादार दरख्त

गाली सुनने का फिर आएगा मौसम फिर आएगा अपमानित होने का वक्त .................

Engineering enlightenment