Showing posts with label हैप्पी थौघ्ट्स .................... Show all posts
Showing posts with label हैप्पी थौघ्ट्स .................... Show all posts

01 March, 2009

कभी खामोश रहता हूँ कभी मैं गुनगुनाता हूँ



कभी खामोश रहता हूँ कभी मैं गुनगुनाता हूँ


भीड़ में अक्सर तनहा ख़ुद को मैं पाता हूँ


तेरा आना मेरे जीवन में है संगीत की तरह


तेरे आने की आहट से मैं हरदम मुस्कुराता हूँ


तू जो आयी है तो जीवन में खुशिया भी तो आयी है


तेरा यूँ फिर चले जाने से मैं घबरा सा जाता हूँ


प्यार तुमको भी है मुझसे मुझे एहसास है इसका


बताने से तो तुम मुझको क्यूँ इतना कतराती हो


मैं तेरा हूँ तू मेरी है येही सच है बताना है


तेरे संग ही तो अब मुझको अपना दुनिया बसाना है .......................






Engineering enlightenment