हर बीज़ के मर मिटने का सवब
अंकुर की गाथा होती है
एक अरण्य की उज्जवल भविष्य
उस तुच्छ बीज़ में सोती है
जब मौन शब्द पा जाता है
और भावों को मिलती है उड़ान
जब कोयले की कालिख परे
हो प्रकट हीरों की खान
जब अंदर की संगीत नाद
हर ले बाहर का कोलाहल
जब वर्तमान की बेदी पर
सूरज की रौशनी पड़े प्रबल
मैं उस सूरज की सत्ता का एक मात्र पुजारी हूँ
जो परिवर्तन का नीव रखे वैसा मैं क्रांतिकारी हूँ
No comments:
Post a Comment