24 March, 2010

गजोधर अगर रिसर्च में होते ..........

गजोधर अगर रिसर्च में होते , तो उनके बॉस होते राजू
और सोंचिये क्या होता जब दोनों बैठते आजू
बाजू गजोधर कहते सर हर पब्लिकेशन में आप मेरा नाम लेते
हो पर मुझे phd की डिग्री नहीं देते
हो राजू कहते बेटा डिग्री लेके क्या करोगे
एक और educated बेरोजगार बन के मरोगे
इस से अच्छा है मेरे प्रयोग जारी है
कोई न कहे मरने वाला गजोधर डिग्री धारी है ....................

No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment