09 July, 2014

शिक्षक अनेक गुरु की कमी खलती है




शिक्षा सिमट गयी कागज़ी प्रमाणों में
उपाधि बिक रही खुले यहाँ दुकानो में
शिक्षक अनेक गुरु की कमी खलती है
ये असंतोष मेरे भी मन में पलती है

काश होता कोई जो बात ये बता देता
की जो ये दौड़ है इसका कोई क्या अंत भी है
ये पतझड़ जो जारी है लम्बे अरसे से
बाद इसके क्या कोई सुखद बसंत भी है

गुरु कहाँ है , कहाँ शिष्य , शिक्षा है किधर
जो इंसान बनाए वो परीक्षा है किधर
किधर है ज्ञान जो तमस का नाश करती है
कीचड़ में खिले कमल प्रयास करती है



No comments:

Post a Comment