आज़ादी के जश्न के आयाम को समझो
जो मर मिटे उनके बलिदान को समझो 
समझो की माँ भारत है , संतान हम सभी 
उस सभ्यता महान के प्राण हम सभी 
चलो की साथ कोई अपना न पराया 
सब ने जो मिलके एक कदम भी जो बढ़ाया
बढ़ेंगे असंख्य कदम  देश के विकास में
बिलम्ब हो न कोई अब इस प्रयास में
 
 
No comments:
Post a Comment