03 March, 2015

इस मझधार में एक तेरा ही सहारा है










मैंने खुद ही किये थे बंद अपने दरवाजे
ये जानते हुए की मिलने को तैयार हो  तुम 
ये सच है, गया था भूल  दुनियादारी में 
की मैं तो कठपुतली, सूत्रधार हो तुम 
तुम तो हो विक्रम , विचारों से बैताल हूँ मैं 
मौन रहते हो तुम, आदत से वाचाल हूँ मैं 
समय नहीं है ,न मतभेद की गुंजाइश  है 
करोगे पूर्ण क्या आखरी ये मेरी ख्वाइश है 
अब तुम्हारे सिवा कुछ नहीं गंवारा है 
इस मझधार में एक तेरा ही सहारा है 

No comments:

Post a Comment

Apna time aayega