06 March, 2015

होली

श्याम स्वेत के अलावा रंग कौन सा लिखूं 
सोंचता हूँ होली पे प्रसंग कौन सा लिखूं 
यादें कई कैद है ह्रदय के किसी कोने में 
ख़ुशी अपार होती थी साथ सबके होने में 
माँ के हाँथ उठते थे चन्दन और आशीर्वाद को 
भुला नहीं सुंगंध और उन असंख्य स्वाद को 
अभी भी होती होली है, वही रंग है गुलाल है 
अपनों से दूर होने का मन में बड़ा मलाल है

No comments:

Post a Comment