28 June, 2013

खानाबदोश







 
निकला था इस सुबह भी ज़ज्बा था ज़ोश था
मालूम हुआ की मैं तो खानाबदोश था
बस भाग रहा था मैं कोई तलाश में
उलझा हुआ था ऐसे किसी प्रयास में
सोंच रहा मैं था कोई तो लक्ष्य हो
जीवन का मानचित्र कभी तो प्रत्यक्ष हो
और सामने आजाये कोई रूपरेखा ढोस
मिलजाए आनंद का ऐसा कोई शब्दकोष
की जिसके सहारे वर्तमान लिखूं मैं
भूत - भविष्य से पृथक पहचान लिखूं मैं
लिखूं की पदचिन्हों पे नमंजूर चलना है
उसी रचयिता के सांचे में ढलना है  
अब उससे कम कोई बाकी नहीं इच्छा
जीवन ही प्रार्थना मेरी बस उसकी प्रतीक्षा .....

No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment