हर बीज में निहित है शक्ति घने जंगल की
हर जीव है संकेत आनंद मंगल की 
हर चीज जो रचयिता का निर्माण है 
उसी के अनंत संभावनाओं का प्रमाण है 
उस बीज को देदो तुम वातावरण खिलने की 
दे दो वो माहौल तुम मिटटी में मिलने की 
ताकि बने जो जंगल वो जीवन का सार हो 
उसके कण कण का ईश्वरीय आधार हो 
ये बीज कुछ नही विचारों का ही रूप है 
हर वो विचार जंगल बने जो इश्वर स्वरुप है ...............................
No comments:
Post a Comment