06 January, 2010

एक रास्ता हमेशा दिल के लिए होता है


एक रास्ता हमेशा

दिल के लिए होता है

मन की उदंडता पर

अस्तित्व वो खोता है

जीवन के दौड़ में बस

मन की है मनमानी

दिल के लिए रस्ता जो

लगे है कालापानी

कारण जो है वो मन है

उसकी है चौकीदारी

मन खुद बीमार भी है

और स्वयं वो है बिमारी

आजाद दिल कहाँ अब

माने है मन का कहना

जो रास्ता अलग है

उस पे है चलते रहना

इरादे बुलंद हो तो

रस्ते कठिन नहीं हैं

मंजिल हो जब ये रस्ते

हर कदम तब सही हैं

हर एक कदम मेरी अब

उसकी तलाश में है

कहीं दूर नहीं है वो

मेरे ही पास में है .....................





No comments:

Post a Comment