09 January, 2010

खोज में निकला मैं एक खोजी हूँ


युहीं फिर किसी

खोज में निकला मैं एक खोजी हूँ

लोग कहते हैं मैं ,पागल हूँ मनमौजी हूँ

मेरे कदम होते दिशा हीन हैं

पर कोई शक्ति है जो चलता है

सुगम हो जाते पथ जो कठिन हैं

मैं किसी विचार का मोहताज नहीं

मैं तो उसी शक्ति मात्र का भक्त हूँ

उसकी सानिध्य में मैं पूर्ण आशवस्त हूँ ......






No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment