10 January, 2010

अमृत है विष भी है प्रारब्ध में मेरे ...........

mera होश काव्य है , आक्रोश काव्य है

और काव्य है मेरे मन के भाव आवेष

मेरे विचारों की कड़ी भी एक काव्य है

अंतर्नाद ह्रदय की भी काव्य का है रूप

मौन काव्य है और वही गूँज भी

अन्धकार भी कविता ,प्रकाश पुंज भी

अस्तित्व मेरी भी तो काव्य मात्र है

सृजन विनाश की एक अक्षय पात्र है

अमृत है विष भी है प्रारब्ध में मेरे

वही झलकता है हर शब्द में मेरे

मेरी हर एक कृति अभिव्यक्त भाव हैं

इश्वर के शब्दकोष का ही ये प्रभाव है

की भाव शब्द के परे सागर विशाल है

दुनिया तो बस फैली हुई एक मायाजाल है .................

































No comments:

Post a Comment

Apna time aayega