14 June, 2018

पूर्णविराम अर्धविराम नया आयाम





















जीवन के यात्रा में अनेकों पड़ाव हैं
कभी रास्ते में धुप, कभी शीतल सी छाँव है
हर एक जो अंतराल है पूर्णविराम (fullstop) न बने
यही वो क्षण है जिसमे नयी योजना गढ़ें
 जो अवरोध रुकावट है, उसे कौमा (comma) बनाइये
और उसके समक्ष प्रबल  एक विचार लाइए 
विचार ये की ईश्वर और मेरी जुगलबंदी है
जीत हार दोनों से परस्पर की संधि है
और ये समझ की सीखने को क्या मिला हर बार
तभी सफलता का हर द्धार है हरिद्धार। .....










No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment