19 June, 2018

नेता बक बक कर रहे, जनता तो मौन है

क्या शिक्षा लें आपसे
परे समझ के मेरे
लीडर नेता क्या कहें
हर ओर हैं डाले डेरे
धरना प्रदर्शन जोड़ तोड़
जात  धरम समुदाय
छिड़ी बहस इतनी सी बस
मूरख कैसे बनाय
दल दलदल की राजनीति से
जनता है बेचैन
बाद विवाद के जाल में
बीते है दिन  रैन
बात हमेशा एक की काबिल कौन है
नेता बक बक कर रहे, जनता तो मौन है

No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment