09 June, 2018

बात गहरी है मगर हलके में कही है




















मुझे मंज़िल से प्यारा राह है
जिसका मैं राही हूँ
उन्मुक्त भाव जो बिखेरे कोरे कागज़  पर
मैं विधाता की वही स्वर्णिम सी स्याही हूँ
मौन हूँ मैं , शोर हूँ ह्रदय का क्रंदन हूँ
कभी जलता हुआ मशाल , कभी शीतल सा चन्दन हूँ
मैं वही हूँ ,जो हो तुम और वो भी वही है
बात गहरी है मगर हलके में कही है



No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment