22 June, 2018

दुखती रग

मैं लिखता हूँ आपसे संवाद के लिए 
और लिखता हूँ दर्द से निजात के लिए 
कलम उठता हूँ मैं, होशो हवास में 
कागज़ पे भटकता हूँ सुकून के तलाश में 
कभी कहानी, काव्य कभी , एक सूक्ति है
सहारा शब्दों का लेता हूँ , जब कोई रग जो दुखती है 
 

No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment