#उद्देश्य #SparkAPurpose 
जीवन बिना उद्देश्य  के 
जंगल में खोना है 
हर घटना पर शिकायत 
नफरत के बीज़ बोना है 
अगर न हो कोई उद्देश्य 
तो चुनाव  कीजिये 
उछाल पत्थर 
आसमान में घाव कीजिये 
उद्देश्य है तो मंज़िल भी नज़र आ ही जायेगी 
कामयाबी ललाट पर चन्दन लगाएगी।
No comments:
Post a Comment