08 February, 2009

प्यार को नया आयाम दें..............


प्यार तो प्यार है

क्या सुनना है , है क्या कहना

अब तो एहसास जो हैं

उनके ही तो संग रहना

कभी सोचा न था

ऐसा भी हो जाएगा

हर पल ख्यालों में

तेरा चेहरा आएगा

मेरी एक गुजारिश

है तुमसे

देखना प्यार न करदे

कमजोर मुझे

अभी जो लक्ष्य दूर हैं

पुरा करना है

कदम मिलाके दोनों को ही

आगे बढ़ना है

तो चलो प्यार को अपने नया आयाम दे

जो सपने अधूरे हैं उन्हें अंजाम दें .................












No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment