खुशी होती है 
जब कोई अपना बढ़ता है आगे 
लेकिन इस प्रोफेशनल दुनिया
में रिश्ते हैं कच्चे धागे 
मोल नहीं भावनाओं का 
इमोशनल फूल कहलाओगे 
अगर किसी के प्रति 
बफादार हो जाओगे 
युग पाखंडियो का है 
रहना है तुम्हे सतर्क 
अच्छी भावना भी हैं 
संदेह की घेरे में
बचो इन बहरूपियों से 
कहीं लुट न लें तुम्हारा सुख चैन.........
कह जायेंगे लोग बी प्रोफेशनल man.........
No comments:
Post a Comment