13 February, 2009

मैं भी हूँ अम्बिसीयेस ...................



मैं भी हूँ अम्बिसीयेस


पर उसके पीछे के निहित परिश्रम के लिए तत्पर हूँ


पर तुम चाहते हो जुड़ना मुझसे


महज इस लिए की क्रेडिट तुम्हे चाहिए


तुम्हारे हिप्पोक्रेसी को समझने में मैं असमर्थ था


अच्छा हुआ पता चला चाहते हो क्या तुम


मेरे बीश्वास की धज्जियाँ उड़ा दी तुमने


गलती हुई मुझसे पहचान नही पाया मैं तुम्हारे इरादे .




No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment