01 February, 2009

तुम्हारे सवालों का जवाब शायद नहीं मेरे पास ..................


तुम्हारे सवालों का जवाब शायद नहीं मेरे पास

कहती हो क्यूँ तुम मुझे हो पसंद

मेरे लिए वजह बताना कठिन है

मैं भी नहीं जानता

पूछती हो तुम क्यूँ और कोई क्यूँ नही

जिस तरह नफरत करने की कोई वजह नहीं

उसी तरह प्यार की भी

पर तुम्हे तो जवाब चाहिए

जो शायद दे नहीं पाउँगा में

फर्क क्या पड़ता है

प्यार तो तुमको भी है मुझसे

फिर ये सवाल जवाब बेकार है

जो सच है बस मेरा प्यार है......

No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment