21 August, 2009

फिर कलम मजबूर है कागज़ के जिद के सामने ...........

फिर कलम मजबूर है
कागज़ के जिद के सामने
प्रश्न है की क्यूँ बिताया
लंबा बनवास रामने
क्यूँ राम मर्यादा पुरषोतम
और रावण पापी है
दोनों की राशि है एक
फिर राम क्यूँ प्रतापी है
माँ कुमाता नही होती
फिर कैकेय को क्या कहें
मंथरा दासी है
फिर बिश्वास उसका क्या कहें
राम ले अग्नि परीक्षा
सीता तो निर्दोष है
कौन सी मर्यादा है ये
कैसा शब्दकोष है .............






No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment