फिर कलम मजबूर है
कागज़ के जिद के सामने
प्रश्न है की क्यूँ बिताया
लंबा बनवास रामने
क्यूँ राम मर्यादा पुरषोतम
और रावण पापी है
दोनों की राशि है एक
फिर राम क्यूँ प्रतापी है
माँ कुमाता नही होती
फिर कैकेय को क्या कहें
मंथरा दासी है
फिर बिश्वास उसका क्या कहें
राम ले अग्नि परीक्षा
सीता तो निर्दोष है
कौन सी मर्यादा है ये
कैसा शब्दकोष है .............
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
जब गिरती है कोई गगन चुम्बी इमारत तब साथ गिरते हैं आस पास के मकान भी और धुल चाटती है ऐसे में ईमानदारी की झोपड़ी इसे सामूहिक निषेध कहते हैं इसी...
-
जीवन एक संघर्ष है मैंने सुना है अनेको के मुख से और इस दौड़ में इंसान दूर हो जाता है सुख से शेष रह जाता है तनाव और अस...
-
जब भी अकेलापन आपको सताएगा परिवार ही उस समय पे काम आएगा रह जायेंगी उपलब्धियाँ दीवार पर टंगी जब मायाजाल आपको ठेंगा दिखायेगा...
No comments:
Post a Comment