26 May, 2009

हे कृष्ण कब होगा तुम्हारा आगमन


अर्जुन भी घबराया था देख कर


की युद्घ अपनों से ही करना है


और तब कृष्ण ने जो समझाया


वही उवाच कालांतर में गीता कहलाया


मैं भी आज का अर्जुन कृष्ण को तलाश रहा हूँ


जीवन के युद्घ भूमि पर मेरा सारथि न होने पाए मेरा विचलित मन


हे कृष्ण कब होगा तुम्हारा आगमन ................

No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment