24 March, 2009

चुल्लू भर पानी में सुसएड करो .....................


मेरा दुसमन दोस्त कहता है

एगो बात कहना है जीतवा

हमपर भी एक आध कविता लिखिए डालो

हम बोले दिमग्वा सही है तुम्हारा

साला कोइयो नही पढेगा

और तो और गालियों देगा उपर से

तो कहा दू ठो लाइन

तब हम लिखिए दिए की

तू एक अद्भूत इंसान हो

जेकरा भी जिनगी में घुसते हो

वो बर्बादे हो जाता है

तो कहे नही ऐसन कोई बात नही है

हमरा तो आदत है लेना ताकि

हमको कोई कुछो नही बोले

तुम तो जानते हो हम कितना दुखी हैं

हम कहे बेटा तुम मर्द हो या हम लोगन के सिरदर्द हो

अभी DECIDE करो

और हमरा एक सलाह हैकुछो नही बुझाये तो
चुल्लू भर पानी में सुसएड करो .....................

1 comment:

Engineering enlightenment