अफ़सोस नहीं मुझको इंसान होने का
बस खेद है ह्रदय में बेजुबान होने को
उठाया नहीं आवाज़ अन्याय देख कर
कोई अपना नहीं है ये असहाय देख कर
'क्या फ़र्क पड़ता है ' मैं ये सोंचता रहा
अंतर्मन का अंतरद्वंद कचोटता रहा
अपने ही विचारों को जो गुलाम आदमी
आ सकेगा क्या किसी के काम आदमी
गेहूँ की लड़ाई में कुरबां गुलाब है
दोनों में समन्वय हो मेरा ये ख्वाब है
तिनके का सहारा सही, बनूँगा मैं अवश्य
आ सकूँ किसी के काम, मेरा एक मात्र लक्ष्य
बस खेद है ह्रदय में बेजुबान होने को
उठाया नहीं आवाज़ अन्याय देख कर
कोई अपना नहीं है ये असहाय देख कर
'क्या फ़र्क पड़ता है ' मैं ये सोंचता रहा
अंतर्मन का अंतरद्वंद कचोटता रहा
अपने ही विचारों को जो गुलाम आदमी
आ सकेगा क्या किसी के काम आदमी
गेहूँ की लड़ाई में कुरबां गुलाब है
दोनों में समन्वय हो मेरा ये ख्वाब है
तिनके का सहारा सही, बनूँगा मैं अवश्य
आ सकूँ किसी के काम, मेरा एक मात्र लक्ष्य