12 July, 2013

मेरा भारत महान

काश कोई होता जो मन की पीड़ा हर लेता
और भर लेता अपने बाहों में
और झाँक कर कहता मेरे निगाहों में
की अपराध नहीं संवेदनशील होके
चेतना शून्य होना
पर खेद है शायद चेतना शुन्य होना
गंभीर अपराध है
ऐसे में ये सोंचना भ्रम है
की कोई आये
और पीठ थपथपाए
जब रोटी थाली से गायब हो रही हो
और प्यास से कंठ सुखा हो
और उस रोटी की जंग में उलझा
चेहरा जो मेरा नहीं है
ऐसा सोंच के आश्वस्त मैं
भविष्य की योजना बना रहा हूँ
ज्ञात नहीं किस रस्ते जा रहा हूँ
क्या शिक्षा महज इस लिए
की अपनी अकर्मण्यता को
साबित करने में लगादें अपना बुद्धि और ज्ञान
फिर कैसे कहें मेरा भारत महान ..............

No comments:

Post a Comment