कुछ तो विचार होंगे
गतिमान जिंदगी है
कोई विशाल लक्ष्य होगा
अनजान जिंदगी है
हम तो हैं मात्र राही
चलते हैं हर डगर पर
कुछ परिचित सी राहें
कभी अनजान किसी सफ़र पर
ये यात्रा अनोखी जीवन की दास्ताँ है
कभी अकेला मैं हूँ कभी तो कारवां है
अनुभूति जो ह्रदय में
अनुभव मिला जुला है
कभी रहा अकेला
कभी हमसफ़र मिला है
बाहर की यात्रा हो
या अंतर्मन का जो भ्रमण है
मिला स्नेह पथ पे जिनसे
उन सब को मेरा नमन है
No comments:
Post a Comment