एक गीत मैं लिखूंगा आवाज तुम दे देना 
शब्दों के इस लड़ी को एहसास तुम दे देना 
आँखें तुम्हारी इनमे वो भाव भर सकेगी 
होठों पे सजा कर के आगाज़ तुम कर देना 
की प्यार ये हमारा मोहताज़ नही युग का 
इस प्यार के धमनी में उल्लास वो भर देना 
तुम हो तो जहाँ है ये ,नही तुम तो है उदासी 
इस गीत के जेहन में आभास ये भर देना.
Best one.
ReplyDelete