12 January, 2009

कभी रोता है मन होता उदास है


कभी रोता है मन होता उदास है

जाने किस चीज की इसे तलाश है

खो गया हूँ मैं किस मायाजाल में

क्यूँ ये दिल बदहवास है

कभी था बिल्कुल अकेला मैं

आज महफिल मेरे पास है

खोने को कुछ भी नहीं अब

जिंदगी जिन्दा लाश है


No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment