मेरे संघर्ष का साक्षि मेरे मन का अंतर्द्वंद है
हमेशा न्यूज़ चैनल के तरह एक पट्टी चलती है 
जिसमे अधिकतर ब्रेकिंग न्यूज़ निकलती है 
जिसमे सच्चाई कम और सनसनी ज्यादा है 
मन २४ गुने ७ का येही वादा है 
आपको उलझाये रखेंगे सदैव हम 
kyunki   इसी चैनल में है वो खास दम 
तो रहिये न बेखबर 
दीजिये हमें वो अवसर 
की आपका हो सीधा प्रसारण 
हम बने सदैव आपके दुःख का कारण .
No comments:
Post a Comment