08 January, 2009

आज से शुभ इक्षा रखनी है

मैं सुदामा तुम कृष्ण हो और आज मैं आया हूँ तुम्हारे पास
जानते हो इस बार कुछ भी नहीं है देने को तुम्हे
सिवाए इस विचार के की मांगने से कहाँ कुछ मिलता है
देते तो तुम हो हमेशा बस अब वो आँखें दे दो जो देख सके
इस संसार के परे उस सोर्स को जहाँ से सब कुछ आता है
क्योकि मन तो हमेशा श्रोत को भूल साधन में उलझ जाता है

कवि हृदय जीत

No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment