25 January, 2009

प्यार एहसास है जो दिल में उतर जाता है .........................


प्यार एहसास है जो दिल में उतर जाता है

ये वो पहलु है जो सीखने से नही आता है

मैंने भी प्यार किया टूटने लगी बंधन

यूँ था लगने लगा मिल गई नई जीवन

साथ जब थी वो तो समय का आभास न था

कुछ और चाहिए ऐसा भी कोई एहसास न था

जो थोड़े वक्त हमने साथ बिताये

और जो सपने हवाओं में बनाये हमने

हमें तो याद है हर एक ख्वाइश तेरी

अब ख्वाबों को एक छोटी गुजारिश मेरी

तुम्हारे प्यार का एहसास अभी जिन्दा है

उड़ने को बेताब ये परिंदा है

देखना आकाश में पदचिन्ह कहाँ पाओगी

मैं जो उड़ गया तो साथ कैसे आओगी

है प्यार कितना मुझे तुमसे कोई हिसाब नही

तुम्हारा जिद का मेरे पास कोई जवाब नही.





No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment