चलो जरा मुस्कुराते हैं
जो जिंदिगी के गम है उनको भूलाते हैं चलो.....
जानते हो तुम दुखी क्यूँ , क्यूँ उदास हो
क्या है वो जिसके वजह से बदहवास हो
जो भी हो कारन मैं तो बस ये मानता हूँ
जिंदिगी का नियम यह अच्छी तरह से जनता हूँ
की परीक्षा पहले आती बाद में मिलती सबक
मुस्कुराना सीख लो तुम है तुम्हारा ही ये हक़
मुस्कुराके जिन्दगी के पाठ लेते बढ़ चलो
मुश्किलों के गोद में भी खूब तुम फूलो फलो.
जो जिंदिगी के गम है उनको भूलाते हैं चलो.....
जानते हो तुम दुखी क्यूँ , क्यूँ उदास हो
क्या है वो जिसके वजह से बदहवास हो
जो भी हो कारन मैं तो बस ये मानता हूँ
जिंदिगी का नियम यह अच्छी तरह से जनता हूँ
की परीक्षा पहले आती बाद में मिलती सबक
मुस्कुराना सीख लो तुम है तुम्हारा ही ये हक़
मुस्कुराके जिन्दगी के पाठ लेते बढ़ चलो
मुश्किलों के गोद में भी खूब तुम फूलो फलो.
No comments:
Post a Comment