19 January, 2009

कविता एक आविष्कार है ...................




कविता एक आविष्कार है
जंग लगे मन पर मजबूत प्रहार है
काव्य हृदय से नीकलती है
मन के राह चलती है और
शब्दों के समंदर से
भावों को समेटें मौज बन निकलती है
ये मौज जो चट्टानों से
आंधी और तुफानो से रोज संघर्ष करती है
जीत की डायरी में वही कविता बन उतरती है.

No comments:

Post a Comment

Engineering enlightenment